रादौर – CBSE बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में छाए हरिओम शिवओम पब्लिक स्कूल के बच्चे 

539
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 22 जुलाई (कुलदीप सैनी) : सीबीएसई बोर्ड की ओर से घोषित किए गए 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में हरिओम शिवओम पब्लिक स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल के नान मैडिकल के छात्र चमन ने 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है। जबकि गर्वित ने 90.8, निकिता ने 84.6 व हिमांशी बकाना ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। इसके अलावा मैडिकल में एकता ने 94 प्रतिशत, महक ने 89.8, अक्षिता ने 83.4, कॉमर्स में कोमल ने 88 प्रतिशत, आशिमा ने 79 प्रतिशत, मुस्कान ने 74.2 व आटर्स में प्रोमिला ने 83.6, सलोनी ने 83.4 व दीक्षा ने 79 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। छात्रों के इस प्रदर्शन से स्टाफ सदस्यों व छात्रों में खुशी का माहौल है। प्रधानाचार्य सुमिता शुक्ला ने छात्रों के इस प्रदर्शन पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उनके इस प्रदर्शन से उनके कैरियर के उज्जवल होने के प्रमाण मिले है। यह छात्रों व अध्यापकों की मेहनत का फल है। उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here