रादौर, 25 जुलाई (कुलदीप सैनी) : डीएवी पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत 10वीं व 12वीं के मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को फूल मालाएं पहना सम्मानित किया गया। स्कूल प्रिंसिपल रमन शर्मा ने बताया कि 10वीं कक्षा में कृष ने 98.4, दिव्यांशी ने 97, ज्योति ने 95.4, ईशा ने 94.4, पारस ने 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। वहीं अरशिया, हर्षिका, देवांश, वरुण, गौरी व पलक ने भी मेरिट सूची में स्थान हासिल किया है। इसी प्रकार 12वीं कक्षा में तनिष्का ने 96.2, खुशप्रीत ने 94.6, हिमानी 93.4, विशेष ने 92.5 व साहिल ने 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। वहीं अन्य छात्र नितीका, चक्षु, बलप्रीत, सुहानी, तनिषा व मुस्कान ने भी मेरिट लिस्ट में स्थान हासिल किया है। प्रिंसिपल रमन शर्मा ने कहा कि स्कूल के छात्रों का यह प्रदर्शन सराहनीय है। यह उनकी व स्टाफ सदस्यों की मेहनत का फल है। उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।