रादौर, 31 मार्च (कुलदीप सैनी) : डीएवी पब्लिक स्कूल में कार्यरत हिंदी शिक्षिका सुशीला शर्मा वीरवार को स्कूल में लगभग 20 वर्षो की सेवा के उपरांत सेवानिवृत्त हो गई। उनके सम्मान में स्कूल की ओर से एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में स्कूल के प्रिंसिपल रमन शर्मा व स्टाफ सदस्यों ने हिंदी शिक्षिका सुशीला शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान स्टाफ सदस्यों ने सेवानिवृत्त हुई हिंदी शिक्षिका सुशीला शर्मा के साथ बिताए गए पलों को साझा किया। इस दौरान स्टाफ सदस्य सुशीला जॉली, ईशा वर्मा, तृप्ता, नरुला, दीक्षा व सीमा धीमान ने कविताओं द्वारा किए गए उनके कार्यों को भी दर्शाया। संध्या शर्मा, कमल व रोही ने अध्यापिका सुशीला शर्मा के विषय को लेकर लघु नाटिका प्रस्तुत की। इस अवसर पर प्रिंसिपल रमन शर्मा ने कहा कि शिक्षक ही एक ऐसा पद है, जो समाज के लिए पूरी जिंदगी शिक्षा संस्कार की प्रतिमूर्ति बनकर सेवा भाव से अपनी सेवाएं देता है। पिछले 20 वर्षो से हिंदी के क्षेत्र में सुशीला शर्मा ने जो योगदान दिया है, उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकेगा।