रादौर, 30 अगस्त (कुलदीप सैनी) : जेएमआईईटीआई संस्थान में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बैडमिंटन, 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस और थ्री लेग रेस का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। 100 मीटर रेस में मुकुल व हरप्रीत, 200 मीटर रेस में यतीन व हरप्रीत, थ्री लेग रेस में शोएब-अनुराग, श्रुति, बैडमिंटन में आयुष व संतोष प्रथम स्थान हासिल किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा. विवेक शर्मा ने मेजर ध्यानचंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को जीवन मे खेलों के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि खेलों से जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है। शिक्षा के साथ साथ खेल भी छात्रों के लिए आवश्यक है। इस अवसर पर ओपी भाटला, उपासना सूद, डा. प्रेरणा , डा. नीति, डा. विशाल गर्ग, डा. प्रदीप राणा, पूनम कालरा, तजेंद्र कुमार, मेधा, श्वेता, नवदीप सिंह, जितेंद्र चौहान इत्यादि मौजूद रहे।
-
Read Also| रादौर – स्कूल में टीचरों की कमी से गुस्साए ग्रामीणों व बच्चों ने किया सरकार विरोधी प्रदर्शन