रादौर, 31 मार्च (कुलदीप सैनी) : जेएमआईटी एवं जेएमआईईटीआई इंजीनियरिंग कॉलेजों की वीरवार को संयुक्त रूप से एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन संस्थान के स्टेडियम में करवाया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जेएमआईटी के निदेशक डॉ.संजीव कुमार गर्ग व जेएमआइईटीआई कॉलेज के निदेशक डॉ. विवेक शर्मा, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर ओमप्रकाश बाठला, रजिस्ट्रार अंकुश सिंगला, डॉ. यूपी सिंह व डॉ. रीन के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का आरंभ रैली निकाल कर व गुब्बारों को हवा में छोड़ कर किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पंडित ज्ञान प्रकाश शर्मा, सदस्य प्रबन्धन समिति ने पहुंच कर छात्रों का हौसला बढ़ाया। खेलकूद प्रतियोगिता में 100, 400 व 800 मीटर की दौड़, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, जेवलिन थ्रो व लांग जम्प इत्यादि प्रमुख रहे। इस अवसर पर आयोजित 800 मीटर दौड़ में पुलकित प्रथम, मोहम्मद आमिर द्वितीय व हर्षदीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में अनिरुद्ध ने पहला, अंजनी ने दूसरा एवं मोहम्मद आमिर ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं महिला वर्ग की 100 मीटर दौड़ में जागृति सफल धावक रही। शॉटपुट में हर्षित, जितेन्द्र व राघव क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। शॉटपुट के महिला वर्ग में स्तुति, कीर्ति एवं वंशिका पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। लांग जम्प पुरुष वर्ग में अनिरुद्ध ने बाजी मारी। वहीं महिला वर्ग में कीर्ति विजयी रही। जैवलिन थ्रो महिला वर्ग में स्तुति ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। डिस्कस थ्रो लड़कियों में कीर्ति विजेता घोषित हुई। वहीं लड़कों में राधव ने जीत हासिल की। खेल प्रतियोगिताओ के सफल संचालन की रूपरेखा संस्थान की खेल गतिविधियों के इंचार्ज डॉ यूपी सिंह व खेल प्रशिक्षक गुलशन कुमार की अहम भूमिका रही। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कॉलेज के निदेशक डॉ. एसके गर्ग ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा है, जो हमारे मानसिक और शारीरिक विकास में सहायक होते हैं। उन्होंने कहा इंजीनियरिंग की पढ़ाई बौद्धिक और तार्किक शक्ति विकसित करती है, जबकि खेलकूद एकाग्रता और शारीरिक दक्षता एक इंजीनियर के लिए दोनों क्षेत्रों में निपुणता आवश्यक है। इस दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं हुईं। इस अवसर पर जेएमआइईटीआई के निदेशक डॉ विवेक शर्मा ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए युवाओं के जीवन में खेलो के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि छात्र खेलों के माध्यम से अनुशासन, सहयोग की भावना एवं नेतृत्व के गुण सीख सकते हैं। इस अवसर पर डॉ दीपक शर्मा, प्रधानाचार्य एमएलएन कॉलेज आदि मौजूद रहे।
https://youtu.be/r7liplfYhho