रादौर, 13 मई (कुलदीप सैनी) : जेएमआईटी कालेज में टयूनिक क्लब की ओर से प्रोफेशनल फिएस्टा अंतर-कॉलेज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पर्सनालिटी डेवलपमेंट विभाग के संरक्षण में ट्यूनिक क्लब छात्रों को कॉर्पोरेट जगत के लिए तैयार करने के लिए लगातार प्रयास करता है। इस आयोजन का उद्देश्य मुकंद के छात्रों के बीच प्रोफेशनल ड्रेसिंग, शिष्टाचार और उपयुक्त बाडी लैंग्वेज की भावना को प्रोत्साहन देना था। इस कार्यक्रम में प्रोफेशनल पोशाक पहने छात्रों द्वारा कारपेट पर रैंप वॉक किया। जिसके बाद प्रश्न-उत्तर का दौर शामिल किया गया। निर्णायक मंडल में कुणाल थापर, आदित्य भसीन, सुश्री दीपाली वर्मा रहे। कार्यक्रम में 88 प्रतिभागियों ने भाग लिया। छात्र मानव और सुश्री ईशा को मिस्टर व मिस प्रोफेशनल चुना गया। जिन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। निदेशक डा. एस के गर्ग ने पूरी टीम को इस कार्यक्रम के लिए बधाई दी और विजेताओं का हौंसला बढ़ाया।