रादौर, 30 अगस्त (कुलदीप सैनी) : एमएलएन कॉलेज में रेड रिबन क्लब द्वारा पोस्टर मेकिंग और नारा लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कालेज की छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आईटीसी काउंसलर राम कुमार व क्लब की कन्वीनर डॉ. माला शर्मा ने छात्रों को युवा संबंधी जैसे एड्स आदि पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। प्रतियोगिता में बी कॉम की वंशिका प्रथम, शगुन कांबोज द्वितीय, बीए के बृजेश तृतीय और आदित्य ने सांत्वना पुरस्कार जीता। इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक कौशिक ने बच्चों के प्रदर्शन को उत्साहवर्धक बताया।