रादौर, 30 जून (कुलदीप सैनी) : मुकंद लाल नेशनल कॉलेज में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में कानूनी प्रकोष्ठ द्वारा राष्ट्रीय नायकों पर एक स्केच ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कई विद्यार्थियों ने राष्ट्र के विभिन्न गौरवशाली चरित्रों जैसे नेताजी सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, सरदार पटेल आदि अनेक अपने कृतियों में पेंसिल द्वारा उकेरा। डॉ माला शर्मा के मार्गदर्शन में हुई इस प्रतियोगिता में बच्चों ने भारत के नायक नायिकाओं को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार बृजेश, द्वितीय आदित्य, विमल को तृतीय एवं सोनम को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ दीपक कौशिक द्वारा विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।