रादौर – MLN कॉलेज में साइबर क्राइम विषय पर हुआ एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन

18
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 1 जून (कुलदीप सैनी) : एमएलएन कॉलेज में बुधवार को महिला प्रकोष्ठ द्वारा साइबर क्राइम विषय पर एक एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डीएसपी रादौर मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। इस मौके पर डीएसपी रजत गुलिया ने साइबर क्राइम किस किस तरह से होता है और हम उसका निवारण कैसे कर सकते हैं इस पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज हम स्मार्ट फोन का उपयोग विभिन्न तरीकों से करते हैं तो साइबर क्राइम की रोकथाम समय की मांग बन जाती है, ताकि हम किसी भी अपराध का शिकार ना हो सके। इस मौके पर उन्होंने साइबर क्राइम के अनेक उदाहरण देते हुए छात्र-छात्राओं को सजगता से स्मार्ट फोन का उपयोग करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के प्राचार्य डॉ दीपक कौशिक और प्रकोष्ठ की कन्वीनर डॉ माला शर्मा ने साइबर क्राइम पर बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए डीएसपी का आभार जताया।  इस अवसर पर डॉ महेन्द्र सिंह, डॉ माला शर्मा, डॉ रिचा सीकरी, डॉ अजायब सिंह, प्रो नीतू कंबोज, प्रो पिंकी, प्रो जयचंद, प्रो आशीष भल्ला आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here