रादौर, 8 मार्च (कुलदीप सैनी) : मुकंद लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को स्वराज देवी अस्पताल की ओर से एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वराज देवी अस्पताल के 3 डॉक्टर्स डॉ पायल फिजियोथेरेपिस्ट, डॉ मोनिका जनरल फिजिशियन व डॉक्टर इंदू कपूर आई स्पेशलिस्ट ने अपना विशेष योगदान दिया। 280 लोगों की सामान्य जांच, आंखों से संबंधित जांच व फिजियोथेरेपी से संबंधित समस्याओं का निवारण किया गया। उन्हें निशुल्क दवाइयां व चश्मे वितरित किए गए। प्रिंसिपल बाल कृष्ण ने कहा कि मुकुंद परिवार का यह प्रयास समाज को स्वस्थ बनाने में एक बहुत बड़ा योगदान है। इस अवसर पर प्रबंधक पंडित ज्ञानप्रकाश शर्मा, प्रबंधन सदस्य डॉ अजय शर्मा, प्रमोद बंसल, विल्सन कुमार आदि मौजूद रहे।