रादौर, 29 (कुलदीप सैनी) : मुकंद लाल नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाघ संरक्षण दिवस के उपलक्ष में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छठी से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
प्रतियोगिता में कक्षा छठी की खुशी प्रथम, आठवीं की अनुष्का द्वितीय, जतिन तृतीय तथा कक्षा सातवीं की स्मृति को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। प्रिंसिपल बालकृष्ण ने छात्रों को जागृत करते हुए बताया कि राष्ट्रीय उद्यानों और टाइगर रिजर्व के माध्यम से शेष बचे बाघों की संख्या को उचित रूप से संरक्षण प्रदान किया जा रहा है , ताकि बाघों की अन्य प्रजातियों को विलुप्त होने के खतरे से बाहर निकाला जा सके।