रादौर, 19 जुलाई (कुलदीप सैनी) : मुकंद लाल नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इंटर हाउस सोशल साइंस क्विज का आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में अलग अलग राउंड में बच्चों के भूगोल, राजनीति विज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्र और समसामयिक घटनाओं के ज्ञान को परखा गया। क्विज प्रतियोगिता में छठी से दसवीं कक्षा तक के बच्चों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। इस मौके पर विवेकानंद सदन के कृष, खुशबु, हनी व तरुण ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का आयोजन संजीव मंढाण तथा इंदु मलिक की देखरेख में आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य बाल कृष्ण ने कहा कि बच्चों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने ज्ञान को बढ़ाना चाहिए।