रादौर, 13 मई (कुलदीप सैनी) : मुकंद लाल नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को विद्यार्थियों द्वारा रविंद्र नाथ टैगोर द्वारा रचित प्रसिद्ध नाटक काबुली वाले का मंचन किया गया। इसमें छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यार्थियों ने नाटक के माध्यम से काबुली वाले की अपने प्रदेश को छोडऩे और अपने परिवार से दूर रहने की व्यथा को प्रकट किया। विद्यार्थियों ने नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया कि कैसे एक व्यक्ति को अपने परिवार का पेट पालने के लिए उनसे ही दूर रहना पड़ता है। कार्यक्रम का आयोजन पूजा व आंचल की देखरेख में आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉली कंबोज, हिमानी, पूजा, आंचल आदि मौजूद रही।