रादौर, 6 दिसंबर (कुलदीप सैनी) : एमएलएन स्कूल रादौर में सोमवार को खंड स्तरीय गीता महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसमें कक्षा 9 से लेकर 12 तक के सभी स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। गीता महोत्सव में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई गई। इस मौके पर पेंटिंग,निबंध, संवाद, श्लोक उच्चारण व भाषण आदि प्रतियोगिताएं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र चौधरी ने प्रतियोगिताओं की अध्यक्षता करते हुए कहा कि गीता हमें हमारे नैतिक मूल्यों से अवगत करवाती है, इसलिए गीता के उपदेशों को हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिए। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका राकेश पांचाल, लक्ष्मी चोपड़ा, राकेश कुमार, बसंत कुमार, अजय कुमार, सरिता कांबोज, रमेश कुमार, मनीष कुमार, रजनीश, बबीता रानी आदि ने निभाई। पेंटिंग प्रतियोगिता में कविता ने पहला, अंकुश ने दूसरा व शीतल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में नैंसी ने प्रथम, यासमीन ने दूसरा व स्नेहा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं संवाद प्रतियोगिता में मुस्कान, पायल ने प्रथम, आयशा, ज्योति ने दूसरा व नीतू, सचिन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। श्लोक उच्चारण में सचिन ने प्रथम, दिव्या ने दूसरा व प्रीति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में वंशिका ने पहला, खुशी ने दूसरा व सितारा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।