रादौर, 15 जुलाई (कुलदीप सैनी) : मुकंद लाल नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल डॉल मेकिंग तथा टॉय मेकिंग पर कौशल आधारित प्रतियोगिता का प्रदर्शन किया गया। प्रतियोगिता में छठी से दसवीं तक के छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। डॉल मेकिंग में कक्षा आठवीं की अनुष्का प्रथम ,कक्षा छठी की आफरीन द्वितीय और आठवीं के आर्यन तृतीय स्थान पर रहे। टॉय मेकिंग में कक्षा नौवीं की प्राची प्रथम और दसवीं की राखी द्वितीय और दसवीं की हिमांशी तृतीय स्थान पर रहे। प्रधानाचार्य बालकृष्ण ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से विद्यार्थियों में रचनात्मकता का सृजन होता है।