रादौर, 8 जुलाई (कुलदीप सैनी) : स्थानीय मुकंद लाल नेशनल कॉलेज के प्रिंसिपल एवं एनसीसी अधिकारी मेजर दीपक कौशिक को आज उनकी 30 वर्षों की सेवा के पश्चात 14 हरियाणा बटालियन, एनसीसी, द्वारा भव्य कार्यक्रम में विदाई दी गई। जिसमें बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल अजय पाल कोशिश, एडम अधिकारी कर्नल एपीएस संधू, सभी एनसीसी अधिकारी, इंस्ट्रक्टर एवं सिविल स्टाफ के सदस्य सम्मिलित हुए। उल्लेखनीय कि मेजर कौशिक द्वारा प्रशिक्षित असंख्य एनसीसी कैडेट सेना एवं पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर देश की सेवा कर रहे हैं। एनसीसी अधिकारी के रूप में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें कई बार सम्मानित किया गया है इस अवसर पर कमान अधिकारी कर्नल अजय पाल कोशिश, मेजर हरिंदर सिंह कंग, मेजर श्रीप्रकाश ने मेजर कौशिक की एनसीसी संगठन एवं कैडेट्स के बहुमुखी विकास के लिए उन्मुक्त कंठ से प्रशंसा की। मेजर कौशिक ने भी भावुक अंदाज में अपने उदगार व्यक्त किए एवं वादा किया कि एनसीसी संगठन के विकास के वे लिए भविष्य में भी उपलब्ध रहेंगे।