रादौर, 28 अगस्त (कुलदीप सैनी) : कृषि एवं किसान कल्याण विभाग यमुनानगर द्वारा उपमंडल के गांव चमरोड़ी, बसंतपुरा, घिलौर में हर खेत स्वस्थ खेत कार्यक्रम मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंडल भूमि संरक्षण अधिकारी अंकित अत्री द्वारा किसानों को मिट्टी जांच करवाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसान मिट्टी जांच रिपोर्ट के अनुसार नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश और सूक्ष्म पोषक तत्वों की आपूर्ति उचित उपयोग व सिफारिश के अनुसार करके अपनी फसलों की पैदावार बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मृदा परीक्षण हर खेत की जरूरत है। इस अवसर पर मिट्टी जांच अधिकारी नरेश भारद्वाज द्वारा किसानों को मिट्टी जांच के फायदे व संतुलित खाद की मात्रा का प्रयोग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। वही कृषि विकास अधिकारी डॉ संतोष कुमार द्वारा किसानों को मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल और मेरा पानी मेरी विरासत योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। जो लाभार्थी किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें 31 अगस्त 2022 तक केवाईसी अपडेट कराना जरूरी है। ताकि पीएम योजना का लाभ मिल सके। प्रशिक्षण शिविर में संजीव कुमार, नरेंद्र कुमार, नकुल धौलरा, विशाल, सुनील, अमनदीप, ओम प्रकाश आदि उपस्थित रहे।