रादौर – SDM के व्यवहार पर भड़के सरपंचों ने दिया अढ़ाई घंटे तक कार्यालय के सामने धरना 

41
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 7 फरवरी (कुलदीप सैनी) : सरपंच एसोसिएशन रादौर से जुड़े सरपंच एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। जिसके बाद उन्होंने एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सरपंचों ने आरोप लगाया कि एसडीएम अमित कुमार ने उन्हें अपने कार्यालय में बुलाकर धमकाने का प्रयास किया और उनसे अभद्र व्यवहार किया। धरने पर बैठे सरपंचों ने सड़क जाम की चेतावनी भी प्रशासन को दी। धरने पर बैठे सरपंचों को समर्थन देने के लिए जिला परिषद वाइस चेयरमैन अग्रिविजय सिंह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने एसडीएम के इस तानाशाही रवैये का विरोध करते हुए कहा कि वह सरपंचो के साथ है और इसके लिए उन्हें चाहे जेल भी जाना पड़े वह पीछे नहीं हटेगें। मामले की सूचना मिलने पर डीएसपी रादौर रजत गुलिया भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने सरपंचो व एसडीएम दोनों से अलग अलग बातचीत की। डीएसपी रजत गुलिया की मध्यस्थता के बाद एसडीएम अमित कुमार धरने पर बैठे सरपंचों के बीच पहुंचे और सरपंचों को कहा कि सरपंचो का अपमान करने का उनका कोई उद्देश्य नहीं था। करीब 15 मिनट चली बातचीत के बाद सरपंच माने और ढाई घंटे के बाद अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया।
सरपंच एसोसिएशन के प्रधान प्रतिनिधि परमजीत सिंह पम्मी ने बताया कि ई-टेंडरिंग व रिकाल के विरोध में सरपंच बीडीपीओं कार्यालय में अपने धरने प्रदर्शन पर बैठे हुए थे। जिसके बाद बीडीपीओं के माध्यम से एसडीएम अमित कुमार ने सरपंचों को अपने कार्यालय में बुलाया। जिसके बाद उन्होंने सरपंचो के साथ अभद्र भाषा में बातचीत शुरू कर दी। जब सरपंचों ने इसका विरोध किया तो उन्होंने सरपंचो को धमकाने का प्रयास भी किया। उन्होंने कहा कि सरपंच जनता के चुने हुए प्रतिनिधि है। अगर उनका भी एक अधिकारी इस प्रकार अपने कार्यालय में बुलाकर अपमान करेगें तो जनता के साथ उनका व्यवहार किस प्रकार का रहेगा यह इस बात से प्रमाणित हो रही है। सरपंच अपने मान सम्मान की लड़ाई में पीछे नहीं हटेगें और अगर इसके लिए उन्हें सड़क जाम भी करनी पड़ी तो वह नहीं रूकेगें। भविष्य में अगर किसी भी कार्यालय का कर्मचारी गांव में आएगा तो वह उसे सहयोग नहीं करेगें और किसी भी विकास कार्य को गांव में नहीं करवाया जाएगा। इस अवसर पर पृथ्वीसिंह भागूमाजरा, बीर सिंह जठलाना, मोहित राणा उन्हेड़ी, मांगेराम कंडरौली, संजीव पाल राझेड़ी, रजत अलाहर, सुभाष ठसका, सतीश धौलरा, सुभाष खुर्दबन, नरसिंह खेड़ी, पदम जगूडी, कमल घेसपुर, उमधसिंह रादौरी, परमजीत सिंह बापा, रोहित बापौली, मोहित दौलतपुर, सचिन नाचरौन, फरियाद सतगौली, सुशील रत्तनगढ़ इत्यादि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here