बराड़ा। महाराणा प्रताप नैशनल कॉलेज मुलाना में आईआईसी इंस्टीटूशन इनोवेशन कौंसिल के तत्वावधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का विषय ‘विज्ञान की हमारे दैनिक जीवन में प्रासांगिकता’ था। इसमें लगभग 23 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने न केवल पोस्टर बनाए बल्कि अपनी कला की प्रर्दशनी भी लगाई। इस मौके पर प्राचार्या डॉ राजश्री खरे ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस महान भारतीय वैज्ञानिक सर चंदरशेखर वेंकट रमन द्वारा ‘रमन इफ़ेक्ट’ के अविष्कार की याद में मनाया जाता है। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ शैली मनन में बताया कि कार्यक्रम का प्रमुख उदेशय विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रूचि विकसित करना और इसके महत्व को समझना है । डॉ एसके शर्मा, डॉ सीके झा एवं डॉ एकता आनंद ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। इस प्रतियोगिता में सौरव कुमार प्रथम, वैशाली द्वितीय एवं रेनू तृतीय स्थान पर रही। विजेताओं को प्राचार्या द्वारा नकद राशि एवं प्रशंसा पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के सब स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।