बराड़ा। गांव सिरसगढ़ में एमपीएन कॉलेज मुलाना की ओर से चलाए जा रहे सात दिवसीय एनएसएस कैंप के दूसरे दिन आज स्वंयसेवकों ने गांव में रैली निकालकर ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण, नशे के दुष्परिणामों व कन्या भ्रूण हत्या जैसी अन्य सामाजिक बुराईयों के बारे में जागरूक किया। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. जय भगवान ने बताया कि कैंप के दूसरे दिन की शुरूआत योग सत्र से हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने रैली निकालकर ग्रामीणों को विभिन्न विषयों के बारे में जागरूक किया। इसके बाद रेड क्रॉस सोसाइटी से आए ट्रेनर रविन्द्र कुमार ने स्वंयसेवकों को प्राथमिक उपचार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। सांयकालीन सत्र में डॉ शैली मनन ने विद्यार्थियों को जीवन कौशलों की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। डॉ सीके झा पूर्व कार्यक्रम अधिकारी ने विद्यार्थियों को संबोधित कर उन्हें आदर्श स्वंयसेवक के कार्यो व उतरदायित्वों के बारे में बताया। इस मौके पर नरेन्द्र राणा, राजेश, सुमित, गुरनाम, जगदीश, अरविन्द्र, वरूण आदि मौजूद रहे।
- Ambala
- Breaking News
- Campus Activities
- Educational
- Good News
- Government Scheme
- Social News
- Social Work
- कैम्पस