रोहतक – सतलोक आश्रम संचालक रामपाल को कोर्ट ने किया दोष मुक्त
रामपाल को राकेश सिंह एडिशनल जज रोहतक कोर्ट ने किया बरी,
रामपाल को कोर्ट की तरफ से राहत,
कुल 33 आरोपी थे 302,307,148,149,323 के तहत था मामला दर्ज,
16 साल चला केस, कुल 38 में पांच की मौत और पांच भगोड़े थे कुल 27 लोग को आज आया फैसला,
आर्म्स एक्ट के के साथ देवेंद्र सुनील,कृष्णकांत को दो दो साल और पांच पांच हजार रुपए जुर्माना की दी सजा,
पहले आरोपियों को पहले जेल में रहने से दो को किया रिहा,
एक आरोपी को भी दी जमानत ,
12 जुलाई 2006 को आर्य समाज और रामपाल अनुयायियों के बीच हुआ था संघर्ष,
सोनू जिला झज्जर की मौत,62 घायल हुए थे,
रामपाल पर गोली चलवाने का था आरोप,
मरने वाले पर रामपाल के आश्रम से 13 हथियार में से नही चली थी गोली,
कुल 26 लोगो की गवाही हुई ,किसी ने भी रामपाल के खिलाफ गोली चलवाने के नही दी गवाही,