लाडवा – कांग्रेस में हर कार्यकर्ता को दिया जाता है पूरा सम्मान – मांगेराम मारुपुर

22
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

लाडवा,13 मार्च (कुलदीप सैनी) : प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के कार्यक्रम के तहत रविवार को कांग्रेसी नेता मांगेराम मारूपुर ने लाडवा में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक का आयोजन लाडवा विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता कंवरदीप सैनी द्वारा किया गया। जिसमें विधानसभा लाडवा डिजिटल सदस्यता अभियान के प्रभारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता मांगेराम मारुपुर ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। बैठक में मुख्य रूप से बोलते हुए लाडवा विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी मांगेराम मारुपुर ने कहा कि सदस्यता अभियान को लेकर सभी कार्यकर्ता एवं नेताओं में भारी उत्साह बना हुआ है। कांग्रेस की विचारधारा के अंतर्गत जिस प्रकार समाज के हर वर्ग को साथ लेकर विकास की गति में उसकी भूमिका सुनिश्चित करने का प्रयास रहा है। उसको लेकर आम व्यक्ति भी समझता है कि वर्तमान राजनीतिक दौर में कांग्रेस के साथ जुड़कर ही प्रदेश का भला हो सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी शैलजा का सदा यह प्रयास रहा है कि जमीन से जुड़े हर वर्ग के कार्यकर्ता को आगे लाया जाए ताकि पार्टी की विचारधारा को और अधिक मजबूती देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहे। बैठक में सभी वरिष्ठ नेताओं ने सदस्यता अभियान को गति देने के लिए कौन से प्रमुख मुद्दे और प्रयास हों उन पर चर्चा की गई। बैठक में सभी वरिष्ठ नेताओं के सुझाव को स्वीकार करते हुए सदस्यता अभियान को आम व्यक्ति तक कैसे जुड़ा जाए, उसके लिए भी कार्य योजना बनाई गई। सदस्यता अभियान की डिजिटल कार्यप्रणाली पर भी चर्चा की गई ताकि अधिक से अधिक संख्या में नए सदस्य जोड़ें जाएं। पार्टी द्वारा हर ब्लॉक में सदस्यता अभियान के लिए नामित किए गए वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को मेरा बूथ सबसे मजबूत पर किस प्रकार सहयोग किया जाए, उस पर भी चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि सदस्यता अभियान की मुहिम की गति को किस प्रकार बढ़ाया जाए। उसके लिए निरंतर प्रयास जारी रहना चाहिए। इस अवसर पर लाडवा विधानसभा प्रभारी कांग्रेस नेता मांगेराम मारुपुर, पूर्व प्रत्याशी निर्मल चौहान, सुनील सरपंच बूबका, वरिष्ठ कांग्रेस नेता लाडवा कंवरदीप सैनी, कृष्ण कुमार, राजवीर सिंह, गुरमीत सिंह लाडवा, राहुल राजपूत लाडवा, नीरज शर्मा लाडवा, गौरव, कुलदीप, अमित आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here