बराड़ा, 16 अगस्त : लॉर्ड कृष्णा शिक्षण महाविद्यालय अधोया की ओर से यूजीसी के निर्देशानुसार देश के आजादी पर्व के शुभ अवसर पर विभिन्न सार्वजनिक स्थानों जैसे प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, पेट्रोल पंप, पुलिस थाना और बिजली दफ्तर में जाकर प्रदर्शनियां लगाई गई और स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी। इस शुभ अवसर पर प्राचार्या डॉ. रेनू सोहता द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया। महाविद्यालय प्रबंधक समिति के चेयरमैन राजकुमार सांगवान, सचिव रमेश सांगवान, प्राचार्या डॉ. रेनू सोहता व सभी प्राध्यापकगणों ने गांव अधोया के वरिष्ठ नागरिकों के साथ मिलकर एक रैली निकली व उनके साथ वार्तालाप किया। प्राचार्या ने उन लोगों से स्वतन्त्रता के समय से लेकर अब तक के अपने विचार साँझा करने का आग्रह किया। महाविद्यालय में समाज के वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा स्वतन्त्रता दिवस के कार्यक्रम का उद्घाटन करवाया गया। यह कार्यभार गाँव के पूर्व-सरपंच सुरजीत सिंह एवं स. सुखदेव सिंह आदि ने अपने साथियों के साथ मिलकर पूरा किया। महाविद्यालय कि विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत महाविद्यालय प्रबंधन कमेटी एवं स्टाफ सदस्यों ने मिलकर पौधारोपण किया और प्रकृति में बढ़ते प्रदूषण को लेकर चिंता व्यक्त की महाविद्यलय ने साईं एंज़ल्स अकैडमी के साथ मिलकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। छोटे-छोटे विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीतों पर बहुत सुंदर प्रस्तुति दी । कार्यक्रम के अंत में चेयरमैन राजकुमार सांगवान ने उपस्तिथ सभी सभागणों को स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर समस्त प्राध्यापकगण सहित विभिन्न गांवों के वरिष्ठ , गैर- शैक्षणिक स्टाफ मौजूद रहे।
Advertising
