बराड़ा: लाई कृष्णा शिक्षण महाविद्यालय अधोया बराडा में बीएड प्रथम वर्ष के नए सत्र 2022-2024 का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का आरंभ माँ सरस्वती की अराधना के साथ हुआ। प्राचार्या डॉ . रेनू सोहता ने महाविद्यालय की समस्त गतिविधियों और शिक्षक गणों का परिचय छात्रों से करवाया। इस कार्यक्रम में प्राध्यापिका विभा गुप्ता ने अकादमिक कैलेंंडर के बारे, प्राध्यापक नरेश कुमार ने महाविद्यालय की सभी कमेटी और कोड ऑफ कंडक्ट के संबंध में, प्राध्यापिका रश्मी ने स्कूल इन्टर्नशिप प्रोग्राम के संदर्भ में, प्राध्यायक दलबीर सिंह ने बीएड के पाठ्यक्रम की जानकारी दी तो प्राध्यापक अनिल ने अभिविन्यास कार्यक्रम और वैल्यू एडेड और सेल्फ स्टडी पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी छात्रों को प्रदान की। प्राध्यापिका संगीता ने लाइब्रेरी से सम्बंधित नियम और प्राध्यापिका पूजा ने परीक्षा प्रक्रिया को छात्रों के साथ साझा किया। कॉलेज प्रंबधन समिति के चेयरमैन राजकुमार सांगवान ने सभी छात्रों के मंगल भविष्य की कामना की और अच्छा अध्यापक बन कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान किया। प्राचार्या डॉ रेनू सोहता ने समस्त छात्रों को अध्यापक के देने के लिए प्रोत्सहित कर्तव्यों से परिचित करवाते हुए निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होने का आशीर्वाद दिया । इस अवसर पर समस्त शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा।
Advertising
