बराड़ा : संत मोहन सिंह पब्लिक स्कूल बराड़ा के बच्चों का विदेशी टूर से लौटने पर स्कूल में पहुंचने पर स्वागत किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रिसीपल वरिन्द्र कौर ने बताया कि स्कूल के छात्रों का एक सप्ताह का टूर सिंगापुर व मलेशिया गया था। जिसमें स्कूल के 22 बच्चों सहित मैनेजिंग समिति के प्रधान दीदार सिंह, प्रिंसिपल वरिंदर कौर, हेड क्लर्क लवदीप कौर एवं अकाउंटेंट मनिंदर सिंह साथ गए। इस विदेश के टूर में बच्चों ने सिंगापुर फ्लायर, ट्विन टावर, वल्र्ड का सबसे बड़ा होटल, सेंटोसा आइलैंड व अन्य जगहों का भ्रमण किया।
Advertising
