बराड़ा। बराड़ा डिपो होल्डर एसोसिएशन के प्रधान भूपेन्द्र राणा ने एक प्रैस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कुछ लोग खुद को डिपो होल्डर बता कर बराड़ा की आम जनता में भ्रम फैला रहे है। उन्होंने कहा कि ऐसे -ऐसे लोग खुद को डिपो होल्डर कहलवा रहे है जिनका विभाग के पास भी कोई रिकार्ड नहीं है। उन्होंने कहा कि लोगो को फर्जी डिपो होल्डरों की ऐसी यूनियन से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें कुछ तथाकथित लोगो ने एक ऐसे व्यक्ति को डिपो होल्डर यूनियन का प्रधान बनाया है जोकि किसी भी डिपो का होल्डर नही है। एसोसिएशन के प्रधान भूपिंदर सिंह ने अपनी ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा कि जिस व्यक्ति को डिपो होल्डरों का प्रधान चुना गया है उसके नाम से बराड़ा तो छोडि़ए पूरे अम्बाला जिले में कोई डिपो नही है। ऐसे में उससे पूछा जाना चाहिये कि उसके नाम से किस गाँव मे राशन डिपो है और उसका लाइसेंस नम्बर क्या है । उन्होंने कहा कि हमारी युनियन इसके प्रधान चुने जाने पर कड़ा ऐतराज जताती है और इस कृत्य की कड़ी निंदा करती है। इसके साथ ही इसमें कई पैक्स से जुड़े लोगों को भी इस तथाकथित डिपो होल्डर युनियन के सदस्य बनाए गए है। जो नियमानुसार नहीं बन सकते। ऐसे में हम आम पब्लिक से अपील करते है कि इस प्रकार के नकली युनियनबाजी करने वाले लोगों से सचेत रहे। उन्होंने इस संदर्भ में विभाग से भी कार्यवाही की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि हमारी बराड़ा के सभी डिपो होल्डरों की युनियन काफी समय से बनी हुई है जिसमें वह खुद प्रधान है तो वहीं अलीसेर सचिव, अमित सैनी कैशियर, जीतराम उप प्रधान, ममता, बबली, गीताजंिल सलाहकार, मुकेश बक्शी को सह सचिव को बनाया हुआ है। उन्होनेंं विभाग से ऐसे नकली डिपो होल्डरों पर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
Advertising
