बराड़ा, 27 अक्तूबर: गांव तंदवाली में श्री 108 संत श्री बैशाखी दास जी की 41 वीं पुण्य स्मृति के उपलक्ष्य में 5 नवंबर 2022 दिन शनिवार को विशाल संत समागम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पूर्व सांसद रतन लाल कटारिया मुख्यतिथि के रूप में शिरक्त करेगें। सुबह 4 बजे से अमृतवाणी का लड़ीवार पाठ शुरू होगा जिसका भोग सुबह 8 बजे पड़ेगा। इसके बाद 9 बजे निशान साहिब चोला रस्म अदा की जायेगी। इस दौरान पूर्व विधायक लहरी सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहेगें। सुबह 10 से सतसंग प्रवचन शुरू होगा। जिसमें क्षेत्र के अनेक जगहों से आए संत प्रवचन करेगें। इसके बाद अटूट भंडारा लगाया जायेगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री 108 संत श्री सूरज भान जी महाराज गद्दीनशीन डेरा संत श्री जोगिन्द्र दास जी नालागढ़ जिला यमुनानगर करेगें।
Advertising
