रादौर, 21 दिसंबर (कुलदीप सैनी) : हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधियों की एक बैठक आर्य समाज भवन में धर्म जागरण मंच के अध्यक्ष नंदलाल जोगी व पतंजलि योग समिति के तहसील प्रभारी अमित कांबोज की देखरेख में सम्पन्न हुई। बैठक में धर्म जागरण मंच, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पतंजलि योग समिति, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, समाजिक समरसता मंच व आर्य समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी स्कूलों में 25 दिसंबर को स्कूलों में क्रिसमस की जगह तुलसी पूजन दिवस व माता पिता पूजन दिवस का आयोजन करवाया जाएगा। इस दौरान गुरु गोबिंद सिंह के परिवार का शहीदी सप्ताह भी मनाया जाएगा।
नंदलाल जोगी व अमित कांबोज ने बताया कि तुलसी का हमारे जीवन में स्वास्थ्य के साथ साथ आध्यात्मिक महत्व भी है। जिस घर के आंगन में तुलसी का पौधा होता है उस घर का वातावरण सकारात्मक व शुद्ध रहता है। वही इसी सप्ताह में चारो साहिबजादों सहित गुरु गोविंद सिंह का पूरा परिवार शहीद हुआ था। इसलिए इस सप्ताह को शहीदी सप्ताह के रूप में सभी स्कूलों में मनाया जाएगा। जिसके लिए भी स्कूल प्रबंधकों से संपर्क साधा जा रहा है। जिसके लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप दी गई। इस अवसर पर नवीन सैनी, डा. मोहित शर्मा, अमन सैनी बकाना, वीरेंद्र सैनी, नरपाल राणा, संदीप शर्मा, चेतन शर्मा, मंगत राम बठला, नीतीश शर्मा, मुकेश, दीपांशु, धीरज राणा, अमन कांजनू, जसवंत मदान जस्सी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।