बराड़ा। गांव सिरसगढ़ में महाराणा प्रताप नेशनल कॉलेज की ओर से चलाए जा रहे सात दिवसीय एनएसएस कैंप के तीसरे दिन जहां स्वंयसेवकों ने गांव की गलियों की सफाई की तो वहीं उन्होनें ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया। इसके बाद डॉ एकता आंनद ने स्वंयसेवकों को व्यक्त्वि विकास की बारीकियों से परिचित करवाया तो वहीं रावमावि अधोया के डॉ बलवंत सिंह एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ने स्वंयसेवकों को एनएसएस के उद्ेशयों के बारे में जानकारी दी। सेवा ट्रस्ट यूके के ई लर्निंग कॉडिनेटर पवन पराशर ने छात्रों को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करने की सलाह दी। इस दौरान सेवा ट्रस्ट यूके ने अपनी को-स्पोन्सर कंपनी डाबर की ओर से जूस व टूथपेस्ट छात्रों को बांटे। इस दौरान डॉ सी के झा ने भी छात्रों को संबोधित किया। सांयकालीन सत्र में डॉ सतवंत कौर, प्रिंसीपल माता सुंदरी खालसा कॉलेज निसिंग ने स्वंयसेवकों को उनकी जिम्मेदारियों का अहसास करवाया और उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया। कॉलेज प्रिंसीपल डॉ राजश्री खरे ने कैंप में पहुंचे सभी मेहमानों का आभार जताया। इस मौके पर प्रो. जयभगवान, डॉ सोनिया, मीनाक्षी, जगदीश व अन्य मौजूद रहे।
- Activities
- Ambala
- Campus Activities
- CITY UPDATE
- Educational
- Good News
- Government Scheme
- Haryana
- Social News
- Social Work