एमपीएन कॉलेज में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन
मुलाना: एमपीएन कॉलेज मुलाना में वुमैन सैल की ओर से करवा चौथ के उपलक्ष्य में मेहंदी प्रतियोगिता व नेल पेंट आर्ट का आयोजन डॉ अमरजीत कौर की देख रेख में हुआ। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस मौके पर कॉलेज प्राचार्या डॉ. राजश्री खरे ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी प्रतियोगिता का आयोजन छात्रों में आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा कि मेंहदी लगाने की कला को विद्यार्थी स्व-रोजगार के रुप में भी अपना सकते हैं। उन्होंने सभी उपस्थित महिलाओं को करवा चौथ के पावन पर्व की बधाई दी। प्रत्तियोगिता में भाग ले रहे छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों पर बहुत ही सुन्दर मेंहदी के डिजाइन बनाये। विद्यार्थियों के द्वारा बनाये गए मेहंदी के सुंदर डिजाइनो ने सब का मन मोह लिया। निर्णायक मंडल की भूमिका निभाते हुए डॉ एकता आंनद व डॉ सोनिया ने मेहंदी प्रत्तियोगिता में अभिषेक बी.ए. तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान पाया तो मुस्कान, बीए द्वितीय वर्ष ने दूसरा व नेहा बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुस्कान बीए सेकिंड ईयर ने नेल आर्ट में भाग लिया। कॉलेज प्राचार्या डॉ. राजश्री खरे ने विजेता विद्यार्थियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सब महिला प्राध्यापक मौजूद रहे।