7
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

करवा चौथ पर एसएमएस कॉलेज में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन
कॉलेज स्टाफ व लड़कियों ने रचाई सुंदर मेंहदी
बराड़ा। एसएमएस कॉलेज बराड़ा में करवाचौथ के उपलक्ष्य में कॉस्मेटोलॉजी विभाग की ओर से मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन कॉलेज प्राचार्या डॉ प्रवीण वर्मा के दिशा निर्देश से कॉस्मेटोलॉजी विभाग की इंचार्ज मिस महक की देखरेख में करवाई गई। इस प्रतियोगिता में कॉलेज की छात्राओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया। इस मौके पर कॉलेज प्राचार्या डॉ प्रवीण वर्मा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता करवाने का मुख्य उद्देश्य छात्राओं की कला को निखारना है। शिक्षा के साथ-साथ कला का होना भी बहुत जरूरी है। कला के माध्यम से भी छात्राएं अपने जीवन में आगे बढ़ सकती है। कला हमारे रोजगार का साधन भी होती है जिसे हम अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते है। मेहंदी प्रतियोगिता में डॉ प्रवीण वर्मा, डॉ इंदु विज, डॉ रितु चांदना ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाते हुए सिमरन बीकॉम द्वितीय वर्ष, निकिता बीकॉम तृतीय वर्ष, ईशा बीकॉम तृतीय वर्ष, नवलीन बीकॉम द्वितीय वर्ष, शोभा, चाहत, चेल्सी और कनिका को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में 300 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके पर कॉलेज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here