25 को जुमला मालकान को लेकर तहसील में प्रदर्शन करेगी भाकियू – संजू गुंदियाना

51
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 23 जुलाई (कुलदीप सैनी) :  जुमला मालकान, मुस्तर मलाकान, देह शामलात सहित अन्य प्रकार की जमीनों को लेकर 25 जुलाई को रादौर तहसील कार्यालय पर किसान प्रदर्शन मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। भाकियू नेता संजू गुंदियाना ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला 7 जुलाई को आया है, जिसके अनुसार सरकार किसानों की जमीनों को छीनना चाहती है।  उन्होंने कहा कि आजादी के समय से किसान इन जमीनों पर खेती करते आ रहे हैं और यह जमीन किसानों के हिस्से की जमीन में से कटी हुई है। किसानों ने अपनी जमीन का कुछ हिस्सा पशुओं को चराने के लिए छोड़ दिया था बहुत से गांव में यह जमीन किसानों ने बेच रखी हैं और खरीद रखी है। इन जमीनों की रजिस्ट्री और इंतकाल किसानों के नाम पर दर्ज हैं।लेकिन सरकार कोर्ट के जरिए किसानों से यह जमीन छीन ना चाहती हैं। इन जमीनों का मालिकाना हक किसानों को दिलवाने के लिए भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी हर प्रकार से किसानों की लड़ाई लड़ेगी। इस मौके पर शिवकुमार संधाला, संदीप टोपरा, पप्पल, जोगिंदर, निरंजन, सुखबीर, मोहनलाल, ईश्वर आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here