रादौर, 27 जून (कुलदीप सैनी) : हरियाणा वाल्मीकि महासभा द्वारा आगामी 3 जुलाई को रादौर में होने वाले मेधावी छात्र सम्मान समारोह के लिए सोमवार को जिला प्रधान कर्मवीर पोटली व ब्लाक अध्यक्ष मनोज कुमार ने क्षेत्र के गांव खुर्दबन, ठसका, मंधार, उन्हेंडी, खजूरी,नागल, नाहरपुर, पांसरा, घिलौर माजरी का दौरा कर मेधावी छात्र सम्मान समारोह को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को निमंत्रण दिया। कार्यक्रम बारे जानकारी देते हुए जिला प्रधान कर्मवीर पोटली ने बताया कि कार्यक्रम में एएसआई कुलदीप बिडलान बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। जबकि डॉ कृष्ण कुमार, सोहनलाल व छात्र नेता विशाल सौदा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इस मौके पर कर्मवीर पोटली ने कहा समाज के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहे हैं। शिक्षा ही एकमात्र ऐसा हथियार है जिसे हम हर कोई जीत हासिल कर सकते हैं। इसलिए समाज के सभी जागरूक साथियों ने मिलकर समाज के पढ़ रहे बच्चों की हर प्रकार की सहायता करनी चाहिए।