रादौर, 13 मार्च (कुलदीप सैनी) : मुख्य बाजार में स्थित सुमित क्लॉथ हाउस में रविवार देर शाम अज्ञात कारणों के चलते लगी आग के कारण लाखों रुपए का कपड़ा जलकर राख हो गया। प्रभावित दुकानदार सुमित ने बताया कि वह शाम को दुकान बंद कर अपने घर गया ही था कि पड़ोसी दुकानदार का उसके पास फ़ोन आया कि उसकी दुकान से धुंआ निकल रहा है, जिसके बाद वे मौके पर पंहुचे ओर दुकान खोलकर देखा, तो अंदर आग लगी हुई थी, जिसके बाद पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया। सुमित ने बताया कि आग में कीमती लहंगे, गाउन, सूट आदि जलकर राख हो चुके है। जिससे उसे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।