MPN कॉलेज में एलुमनाई मीटिंग आयोजित

92
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

बराड़ा: एमपीएन कॉलेज मुलाना में एलुमिनाई मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के पुराने छात्रों ने कॉलेज के अध्यापकों के साथ मिलकर अपने कॉलेज में बिताए गए पुराने दिनों की यादों को ताजा किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ राजश्री खरे ने कॉलेज में पहुंचने पर सभी पुराने छात्रों का स्वागत किया। इस दौरान पूर्व छात्रों ने कॉलेज में बिताए अपने यादगार अनुभव सबके साथ सांझा किए। इस मौके पर पुराने छात्रों का एक संघ भी बनाया गया जिसमें कुलदीप सिंह को प्रेजीडेंट, रहमदीन को वाईस प्रेजींडेट व बलजिन्द्र सिंह को जरनल सेक्रटरी बनाया गया। इस मौके पर एलुमनी एसोसिएशन के कनवीनर डॉ शिव कुमार ने भी कॉलेज छात्रों से जुड़ी बातों के बारे में बताया। डॉ एमपी सिंह ने कॉलेज के दिनों में लगाए गए अपने एनएसएस कैंपों व उनमें भाग लेने वाले छात्रों के अनुभव सबके साथ सांझा किए। वहीं डॉ जेपी सैनी ने सभी पुराने छात्रों को कॉलेज से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया व उनका एलुमिनाई मीटिंग में पहुंचने पर आभार जताया। इस मौके पर प्रो. जय भगवान, डॉ विजय चौहान, अश्विनी कुमार, राजेश, सुमित व जशवंती आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here