रादौर, 14 जनवरी (कुलदीप सैनी) : डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शनिवार को आर्य युवा समाज के तत्वाधान में मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में यज्ञ हवन किया गया, जिसमे स्कूल के प्रिंसिपल रमन शर्मा मुख्य यजमान रहे। इस मौके पर स्कूल के स्टाफ सदस्यों ने भी हवन में आहुति डालकर विश्व कल्याण की कामना की। हवन के समापन पर आर्य युवा समाज के सदस्यों द्वारा बेसहारा गोवंशों को चारा भी खिलाया गया। प्रिंसिपल रमन शर्मा ने कहा कि अपने इतिहास व संस्कृति से जुड़े पर्वों को मिलजुल कर मनाने से हमे अपनी जड़ों से जुड़े रहने का सौभाग्य प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में भजनोपदेशक जसविंदर कुमार ने ओम की महिमा का गुणगान कर सुंदर भजनों के माध्यम से मकर संक्रांति का महत्व बताया व आर्य समाज की महान विभूतियों को याद किया।