Radaur – शहर की बेटी पूर्णिमा सिंगला ने बैचलर ऑफ़ फिजोथेरेपी में किया गोल्ड मेडल हासिल

199
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 6 नवंबर (कुलदीप सैनी) : शहर की शिव कॉलोनी की रहने वाली पूर्णिमा सिंगला ने बैचलर ऑफ़ फिजोथेरेपी में गोल्ड मेडल हासिल कर शहर व अपने परिवार का नाम रोशन किया है। पूर्णिमा को यह सम्मान रोहतक के पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के हाथों मिला है। पूर्णिमा की इस उपलब्धि पर शहरवासी उनके घर बधाई देने पहुंच रहे। पत्रकारों से बातचीत में पूर्णिमा सिंगला ने इस सम्मान के लिए अपने अभिभावकों व टीचरों का आभार जताया है। वही पूर्णिमा के पिता अरविंद सिंगला ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी की उपलब्धि पर नाज है। उन्होंने कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही है, लेकिन आज भी समाज में कुछ लोग बेटियों को बोझ समझते है। समाज को अपनी इस धारणा को बदलना चाहिए और बेटियों को भी बेटों के जैसे सम्मान देना चाहिए। इस अवसर पर सुशील सिंगला, निशा, देवांश, आयुष व अजय सैनी आदि ने भी रादौर पहुंचने पर पूर्णिमा का फूल माला डालकर स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here