रादौर, 14 जनवरी (कुलदीप सैनी) : गन्ने के दाम बढ़ाने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने अब आंदोलन की रूपरेखा बनानी शुरू कर दी है। जिसको लेकर किसान गांव दर गांव जाकर एक बार फिर किसानों को आंदोलन में भाग लेने के लिए जागरूक कर रहे है। शनिवार को भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिलाध्यक्ष संजू गुंदियाना ने बताया कि हरियाणा सरकार ने अब की बार गन्ने के दाम नहीं बढ़ाए, जिसको लेकर किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं। अब हरियाणा प्रदेश के किसान पूरे हरियाणा की शुगर मिलों को अनिश्चितकाल के लिए बंद करेंगे। जिसके लिए गांव दर गांव जाकर किसानों को जागरूक किया जा रहा है कि कोई भी किसान अपने गन्ने की छिलाई तब तक न करे जब तक हरियाणा सरकार रेट नहीं बढ़ाती। इस मौके पर गुरबीर सिंह, मनदीप सिंह रोड छप्पर, संदीप टोपरा, जसबीर, राजकुमार, किरणपाल, पप्पल, परमजीत सिंह आदि मौजूद रहे।